Free में देखें India vs England सीरीज! Jio का दे रहा शानदार ऑफर, अभी चेक कर लें

 

07-Jun-2025

Reliance Jio अपने यूजर्स को कई तरह के प्लान ऑफर करता है. कंपनी स्पोर्ट्स लवर्स के लिए भी प्लान देती है. इन प्लान से 20 जून 2025 से शुरू होने वाली India vs England टेस्ट सीरीज को स्ट्रीम करने की सुविधा मिलेगी. आपको बता दें कि इस टेस्ट सीरीज में टोटल पांच टेस्ट मैच होंगे.सारे मैच JioHotstar प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होंगे. Reliance Jio के पास कई ऐसे प्लान्स हैं, जिनके साथ यूजर्स को डायरेक्टली JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा, Jio Unlimited 2025 ऑफर भी है, जिसके तहत कंपनी JioHotstar Mobile प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस दे रही है.

JioHotstar के साथ आने वाले प्लान्स

Reliance Jio के तीन डेडिकेटेड प्लान्स हैं जो JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. इसमें ₹949, ₹100 और ₹195 के प्लान्स शामिल हैं,. इनमें से दो डेटा वाउचर्स हैं, जिनकी कीमत ₹100 और ₹195 है. तीसरा ₹949 का प्लान है, जो 84 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है. इन सभी प्लान्स के साथ यूजर्स को भारत के सभी टेलिकॉम सर्कल्स में JioHotstar Mobile फ्री मिलता है.₹100 डेटा वाउचर: 90 दिनों की वैलिडिटी, 5GB हाई-स्पीड डेटा, और 90 दिनों का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन. डेटा खत्म होने पर स्पीड 64kbps हो जाती है. यह डेटा-ओनली प्लान है, जिसमें वॉयस कॉल्स या SMS नहीं मिलते. स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी पर 1080p तक स्ट्रीमिंग सपोर्ट करता है.₹195 डेटा वाउचर: 90 दिनों की वैलिडिटी, 15GB हाई-स्पीड डेटा, और 90 दिनों का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन. डेटा खत्म होने पर स्पीड 64kbps. यह भी डेटा-ओनली प्लान है, जो स्मार्टफोन्स पर 720p तक स्ट्रीमिंग अलाउ करता है.₹949 प्लान: 84 दिनों की वैलिडिटी, 2GB डेली हाई-स्पीड डेटा (कुल 168GB), अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 100 SMS प्रतिदिन, और 84 दिनों का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन. डेटा लिमिट के बाद स्पीड 64kbps. अनलिमिटेड 5G डेटा (एलिजिबल यूजर्स के लिए), JioTV, और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है.

Reliance Jio का Unlimited Offer 2025

Reliance Jio का Unlimited Offer 2025 भी कस्टमर्स को ₹299 या उससे ज़्यादा के किसी भी प्रीपेड प्लान के साथ JioHotstar Mobile का फ्री एक्सेस देता है. यह ऑफर IPL 2025 की शुरुआत के आसपास लॉन्च हुआ था. अभी यह ऑफर चल रहा है और Reliance Jio की तय तारीख तक जारी रहेगा.₹299 प्लान: 28 दिनों की वैलिडिटी, 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 100 SMS प्रतिदिन, और 90 दिनों का फ्री JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन (22 मार्च 2025 से शुरू). JioTV और JioCloud का एक्सेस भी.अन्य एलिजिबल प्लान्स: ₹899 (90 दिन, 2GB+20GB डेटा), ₹999 (98 दिन, 2GB डेली डेटा), ₹3599 (365 दिन, 2.5GB डेली डेटा) जैसे प्लान्स भी इस ऑफर के तहत फ्री JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन देते हैं.JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ यूज़र्स 20 जून 2025 से शुरू होने वाली India vs England टेस्ट सीरीज को स्ट्रीम कर सकेंगे. लाइव कवरेज उसी दिन दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी. वैकल्पिक तौर पर, यूजर्स JioHotstar Super या Premium सब्सक्रिप्शन को डायरेक्टली कंपनी के प्लेटफॉर्म से ले सकते हैं.रिचार्ज करने के लिए अभी क्लिक करें.


Comments

Popular posts from this blog

“क्या आप भी एक ताकतवर मर्द की तरह अपना स्टैमिना और आंतरिक क्षमता बढ़ा कर दमदार प्रदर्शन करना चाहते है? अगर हाँ तोह आगे पढ़े।

Airport Ground Staff Vacancy in indian airports

Gorkha rifles Recruitment 2024