Starlink को मिला लाइसेंस, जल्द भारत में शुरू होगी सर्विस, लेकिन कीमत पहले ही लीक!

 

07-Jun-2025

लंबे समय से Elon Musk की Starlink भारत में एंट्री की कोशिश कर रही थी. अब Reuters की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink को भारत के टेलीकॉम मंत्री से लाइसेंस मिल गया है. इससे Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ऑफर करने की इजाजत मिल गई है.यानी, Starlink ने भारत में कमर्शियल सर्विस के लिए एक बड़ा हर्डल पार कर लिया है. 2022 से Starlink लगातार भारत में ऑपरेशन के लिए लाइसेंस लेने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हो रही थी. लेकिन, बाकी लाइसेंस मिल जाने के बाद अब केवल इसको IN-SPACe से फाइनल अप्रूवल चाहिए. आइए आपको Starlink की प्राइसिंग और बाकी डिटेल्स बताते हैं.

Starlink इंटरनेट कैसे काम करता है?

Starlink का इंटरनेट रेगुलर ब्रॉडबैंड से अलग है, जो केबल्स और मोबाइल टावर्स पर डिपेंड करता है. Starlink Low Earth Orbit (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क पर काम करता है. ये सैटेलाइट्स इंटरनेट सिग्नल्स को डायरेक्टली यूजर टर्मिनल्स जैसे घरों और ऑफिसे, तक डिश इंस्टॉलेशन के जरिए भेजते हैं, यहां तक कि रिमोट इलाकों में भी.LEO सैटेलाइट्स धरती के ज़्यादा करीब (लगभग 550 किमी) ऑर्बिट करते हैं, इनसे लोवर लेटेंसी (25-50ms) और बेटर स्पीड (25-220 Mbps) मिलती है, जो ट्रेडिशनल सैटेलाइट इंटरनेट (600ms+ लेटेंसी) से कहीं बेहतर है.

कौन उठाएगा फायदा?

लगभग हर कोई, लेकिन खास तौर पर गांवों, पहाड़ी इलाकों और भारत के अंडरसर्व्ड हिस्सों में रहने वाले लोग. ये उन जगहों पर गेम-चेंजर होगा, जहां फाइबर ऑप्टिक्स या सेल टावर्स लगाना मुश्किल या महंगा है.

Starlink in India

भारत में पहले से कई ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स हैं, लेकिन विशाल पॉपुलेशन और डिजिटल सर्विसेज़ की बढ़ती डिमांड के चलते इंटरनेट कनेक्टिविटी की ज़रूरत और बढ़ गई है. यही वजह है कि भारत Elon Musk के लिए एक बड़ा मार्केट है. Musk बार-बार ग्लोबल इंटरनेट एक्सेस की जरूरत पर जोर देते हैं, और भारत इस मिशन का अहम हिस्सा है.

Starlink के प्लान्स और प्राइसिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Starlink भारत में ₹1000 से कम की शुरुआती कीमत पर प्लान्स ऑफर कर सकता है, जिसमें अनलिमिटेड डेटा शामिल हो सकता है. पिछली बार की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 800 रुपये प्रति माह गहो सकती है. हालांकि, ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हो सकते हैं और लोकेशन रेगुलेशन्स के हिसाब से बदल सकते हैं. कंपनी को कमर्शियल ऑपरेशन्स के लिए लाइसेंसिंग और स्पेक्ट्रम फीस भी देनी होगी. हालाँकि, ऑफिशियल प्राइसिंग का अभी ऐलान नहीं हुआ है.यूजर्स को Starlink हार्डवेयर किट (सैटेलाइट डिश और Wi-Fi राउटर) अलग से खरीदना होगा. जिसकी कीमत ग्लोबली $250-$380 (₹21,300-₹32,400) है. भारत में यह कीमत ₹20,000-₹35,000 के बीच हो सकती है, जो एक वन-टाइम इन्वेस्टमेंट होगा.यह भी पढ़ें: 30 दिन तक धकाधक चलेगा सिम, साथ में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत केवल 147 रुपये से शुरू.


Comments

Popular posts from this blog

“क्या आप भी एक ताकतवर मर्द की तरह अपना स्टैमिना और आंतरिक क्षमता बढ़ा कर दमदार प्रदर्शन करना चाहते है? अगर हाँ तोह आगे पढ़े।

Airport Ground Staff Vacancy in indian airports

Gorkha rifles Recruitment 2024