Neoclo Energy ने लांच किया 1Kva का लिथियम बैटरी+इनवर्टर पैक, सस्ते में चला सकेंगे घर का पूरा लोड.

 


अगर आप अपने घर के लिए एक भरोसेमंद और किफायती पावर बैकअप सिस्टम की तलाश में हैं, तो Neoclo Energy आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प लेकर आई है। कंपनी ने हाल ही में अपनी Lith-ON EV Series का एक शानदार प्रोडक्ट लॉन्च किया है। यह एक 1Kva लिथियम बैटरी और इनवर्टर पैक है, जो आपकी सारी बिजली जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। इसको आप दीवार पर कई भी लगा सकते है। आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की खासियतें और यह कैसे आपकी जिंदगी को आसान बना सकता है।

अगर आप घर के लिए एक एडवांस और कॉम्पैक्ट सोलर समाधान की तलाश में हैं, तो Lith-ON का यह सिस्टम आपके लिए परफेक्ट है। इसमें 12V, 100Ah की लॉन्ग-लास्टिंग लिथियम बैटरी आती है, जो 10 साल तक 6000 लाइफ साइकिल देती है। इसके अंदर ही आपको 1kW इन्वर्टर देखने को मिलता है। 

स्मार्ट और कॉम्पैक्ट डिजाइन

Lith-ON का यह पैक न केवल पावरफुल है, बल्कि इसका वॉल-माउंटेड डिजाइन इसे स्पेस-सेविंग बनाता है। इसे कहीं भी आसानी से फिट किया जा सकता है, जिससे आपके घर में जगह की कमी नहीं होगी।



आपके घर के लिए परफेक्ट पावर सॉल्यूशन

इस 1Kva के पैक की मदद से आप अपने घर के सभी बेसिक उपकरण जैसे कूलर, पंखा, टीवी, और फ्रिज आसानी से चला सकते हैं। यह उन लोगों के लिए भी आदर्श है, जो छोटे और मध्यम आकार के घरों में रहते हैं और जिन्हें लंबे समय तक बैकअप की जरूरत होती है।

लंबी लाइफ और बेहतरीन वारंटी

6000 लाइफ साइकिल और 10 साल की बैटरी लाइफ इसे बाजार में उपलब्ध अन्य उत्पादों से अलग बनाती है। साथ ही, 5 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 10 साल की सेल्स वारंटी इसे एक भरोसेमंद विकल्प बनाती है।

सर्विस और डीलरशिप के मौके

Neoclo Energy ने अपने ग्राहकों को 48 घंटे में सर्विस देने का वादा किया है। यह उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत है, जो पावर कट्स के दौरान तुरंत समाधान चाहते हैं। कंपनी डीलरशिप के लिए भी इच्छुक है, जो इसे छोटे व्यवसाय शुरू करने वालों के लिए एक शानदार मौका बनाता है।

कहां से खरीदे 

यदि आप Lith-ON ब्रांड के 1Kva लिथियम बैटरी+इन्वर्टर पैक को खरीदना चाहते है तो आपको neocloenergy.com वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद आप प्रोडक्ट वाले ऑप्शन में जाकर इस प्रोडक्ट को सलेक्ट करना होगा। आपको इस वेबसाइट पर यह इन्वर्टर-बैटरी का पैक मात्र ₹21,000 रुपये में मिल जायेगा। हालांकि यदि आप इस प्रोडक्ट को अन्य ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीदते है तो ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। 



Comments

Popular posts from this blog

“क्या आप भी एक ताकतवर मर्द की तरह अपना स्टैमिना और आंतरिक क्षमता बढ़ा कर दमदार प्रदर्शन करना चाहते है? अगर हाँ तोह आगे पढ़े।

Airport Ground Staff Vacancy in indian airports

Gorkha rifles Recruitment 2024