Starlink को मिला लाइसेंस, जल्द भारत में शुरू होगी सर्विस, लेकिन कीमत पहले ही लीक!

Image
  07-Jun-2025 लंबे समय से Elon Musk की Starlink भारत में एंट्री की कोशिश कर रही थी. अब Reuters की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink को भारत के टेलीकॉम मंत्री से लाइसेंस मिल गया है. इससे Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ऑफर करने की इजाजत मिल गई है.यानी, Starlink ने भारत में कमर्शियल सर्विस के लिए एक बड़ा हर्डल पार कर लिया है. 2022 से Starlink लगातार भारत में ऑपरेशन के लिए लाइसेंस लेने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हो रही थी. लेकिन, बाकी लाइसेंस मिल जाने के बाद अब केवल इसको IN-SPACe से फाइनल अप्रूवल चाहिए. आइए आपको Starlink की प्राइसिंग और बाकी डिटेल्स बताते हैं. Starlink इंटरनेट कैसे काम करता है? Starlink का इंटरनेट रेगुलर ब्रॉडबैंड से अलग है, जो केबल्स और मोबाइल टावर्स पर डिपेंड करता है. Starlink Low Earth Orbit (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क पर काम करता है. ये सैटेलाइट्स इंटरनेट सिग्नल्स को डायरेक्टली यूजर टर्मिनल्स जैसे घरों और ऑफिसे, तक डिश इंस्टॉलेशन के जरिए भेजते हैं, यहां तक कि रिमोट इलाकों में भी.LEO सैटेलाइट्स धरती के ज़्यादा करीब (लगभग 550 किमी) ...

Rising Rajasthan Live Updates: ‘चुनौतियों से टक्कर का लेने का नाम है राजस्थान’, कार्यक्रम में बोले PM मोदी


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का शुभारम्भ कर दिया है।


राजस्थान की अर्थव्यवस्था में ‘राइजिंग राजस्थान’ समिट के तौर पर एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का शुभारम्भ किया। जिसमें बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल हुए। सरकार ने मेहमानों के लिए खाना-पीना पांच सितारा होटल में रखा है। जहां आज सोनू निगम प्रस्तुति देंगे। प्रदेश के समग्र विकास में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।


09 Dec, 2024 | 12:17 PM
'राजस्थान में इंडस्ट्री लगाना आसान'- PM
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि 'खासतौर पर राजस्थान में लॉजिस्टिक सेंटर के लिए तो यहां अपार संभावनाएं हैं। हम यहां मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का विकास कर रहे हैं। यहां लगभग दो दर्जन सेक्टर पेसिफिक इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जा रहे हैं, परिसर का निर्माण भी हुआ है। जिससे राजस्थान में इंडस्ट्री लगाना आसान होगा, इंडस्ट्रियल कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। भारत के समृद्ध भविष्य में हम टूरिंग का बहुत बड़ा पोटेंशियल देखते हैं। भारत में नेचर कलर एडवेंचर कॉन्फ्रेंस डेस्टिनेशन बिल्डिंग और हेरिटेज ड्यूरिंग सबके लिए असीम संभावनाएं हैं। राजस्थान भारत के टूरिज्म मैप का प्रमुख केंद्र है, यहां इतिहास भी है, धरोहर भी है। विशाल मरूभूमि और यहां के गीत संगीत, खान-पान लाजबाव है। टूर- ट्रैवल, हॉस्पिटल सेक्टर को जो चाहिए वह सब राजस्थान में है। राजस्थान दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है जहां लोग शादी-ब्याह जीवन के फलों को यादगार बनाने के लिए राजस्थान आना चाहते हैं। राजस्थान में वाइल्डलाइफ टूरिंग का भी काफी बड़ा स्कोप है। रणथंभौर और सरिस्का, मुकुंदरा हिल्स, केवलादेव हो ऐसे अनेक स्थान हैं जो वाइल्ड लाइफ को पसंद करने वालों के लिए स्वर्ग है।
ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को देखते हुए सोमवार सुबह से ही इंडिया गेट के दोनों रास्ते जेईसीसी तक बंद रहेंगे। यहां पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाएगा और इंडिया गेट के दाएं और बाएं मार्गों को वन वे में बदल दिया जाएगा। समिट के समापन के बाद शाम के समय भी जेईसीसी से इंडिया गेट तक वन वे रहेगा। टोंक रोड पर प्रधानमंत्री के काफिले के दौरान कुछ समय के लिए यातायात को रोका जाएगा, ताकि उनका काफिला निकल सके।


Comments

Popular posts from this blog

“क्या आप भी एक ताकतवर मर्द की तरह अपना स्टैमिना और आंतरिक क्षमता बढ़ा कर दमदार प्रदर्शन करना चाहते है? अगर हाँ तोह आगे पढ़े।