Starlink को मिला लाइसेंस, जल्द भारत में शुरू होगी सर्विस, लेकिन कीमत पहले ही लीक!

Image
  07-Jun-2025 लंबे समय से Elon Musk की Starlink भारत में एंट्री की कोशिश कर रही थी. अब Reuters की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink को भारत के टेलीकॉम मंत्री से लाइसेंस मिल गया है. इससे Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ऑफर करने की इजाजत मिल गई है.यानी, Starlink ने भारत में कमर्शियल सर्विस के लिए एक बड़ा हर्डल पार कर लिया है. 2022 से Starlink लगातार भारत में ऑपरेशन के लिए लाइसेंस लेने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हो रही थी. लेकिन, बाकी लाइसेंस मिल जाने के बाद अब केवल इसको IN-SPACe से फाइनल अप्रूवल चाहिए. आइए आपको Starlink की प्राइसिंग और बाकी डिटेल्स बताते हैं. Starlink इंटरनेट कैसे काम करता है? Starlink का इंटरनेट रेगुलर ब्रॉडबैंड से अलग है, जो केबल्स और मोबाइल टावर्स पर डिपेंड करता है. Starlink Low Earth Orbit (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क पर काम करता है. ये सैटेलाइट्स इंटरनेट सिग्नल्स को डायरेक्टली यूजर टर्मिनल्स जैसे घरों और ऑफिसे, तक डिश इंस्टॉलेशन के जरिए भेजते हैं, यहां तक कि रिमोट इलाकों में भी.LEO सैटेलाइट्स धरती के ज़्यादा करीब (लगभग 550 किमी) ...

SKH Y Tech Recruitment 2024: ITI बालों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी SKH Y Tech कंपनी में निकली 200 से अधिक पदों पर शानदार भर्ती, फ्रेशर्स भी कर सकते हैं अप्लाई

 SKH Y Tech Recruitment 2024: सभी आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए SKH Y Tech India Limited कंपनी की तरफ से प्रशिक्षु के निर्धारित विभिन्न बंपर पदों पर भर्तियां निकाली गई है जिसमें सभी आईटीआई पास उम्मीदवारों को केंपस प्लेसमेंट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इंटरेस्टेड है वह निर्धारित समय पर इंटरव्यू लोकेशन पर पहुंचकर इस शानदार सैलरी वाली नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं।



SKH Y Tech Recruitment 2024: Overview

कंपनी का नाम SKH Y Tech India Technology Limited

पदों की संख्या 200+ पद

योगिता आईटीआई पास

आयु सीमा 18 से 35 वर्ष

सैलरी ₹16400/-

जॉब लोकेशन गुजरात

कार्य अनुभव फ्रेशर्स

इंटरव्यू की तारीख 08/12/202

निर्धारित विभिन्न बंपर पदों पर भर्ती होने वाले आईटीआई का उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।



SKH Y Tech Recruitment 2024– सैलरी

निर्धारित विभिन्न बंपर पदों पर भर्ती होने वाले सभी आईटीआई पास उम्मीदवारों को SKH Y टेक इंडिया लिमिटेड कंपनी की तरफ से शानदार सैलरी उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने तथा प्रतिदिन समय पर ड्यूटी देने पर उम्मीदवारों को कंपनी की तरफ से प्रतिमाह ₹16,400/- रुपए सैलरी उपलब्ध कराई जाएगी।

अन्य सुबिधा :-

बस

कैंटीन

पी एफ

ईएसआई

कंपनी की तरफ से रूम

नौकरी का स्थान

SKH Y Tech India Limited कंपनी की तरफ से आयोजित होने वाले केंपस प्लेसमेंट में कंपनी की तरफ से सेलेक्ट किए गए आईटीआई पास उम्मीदवारों को कंपनी की सभी आवश्यकता को पूरा करने के लिए उन्हें बलियापुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (ईस्ट केंपस) कैनरा बैंक के पास सहरपुरा बलियापुर रोड सिंदरी धनबाद में नियुक्त किया जाएगा।


आवश्यक दस्तावेज़

निर्धारित बंपर पदों पर भर्ती होने के लिए सभी आईटीआई पास उम्मीदवारों की इंटरव्यू के दौरान अपने ओरिजिनल और ज़ीरोक्स डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाना अनिवार्य है।


आधार कार्ड

पैन कार्ड

10था मार्कशीट

आईटीआई मार्कशीट और सर्टिफिकेट

बैंक पासबुक

पासपोर्ट साइज फोटो

रिज्यूम

इंटरव्यू का पता

दिनांक : 08/12/2024


समय : 10:00ऍम


स्थान : बलियापुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (ईस्ट केंपस) कैनरा बैंक के पास सहरपुरा बलियापुर रोड सिंदरी धनबाद




Comments

Popular posts from this blog

“क्या आप भी एक ताकतवर मर्द की तरह अपना स्टैमिना और आंतरिक क्षमता बढ़ा कर दमदार प्रदर्शन करना चाहते है? अगर हाँ तोह आगे पढ़े।