Starlink को मिला लाइसेंस, जल्द भारत में शुरू होगी सर्विस, लेकिन कीमत पहले ही लीक!

Image
  07-Jun-2025 लंबे समय से Elon Musk की Starlink भारत में एंट्री की कोशिश कर रही थी. अब Reuters की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink को भारत के टेलीकॉम मंत्री से लाइसेंस मिल गया है. इससे Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ऑफर करने की इजाजत मिल गई है.यानी, Starlink ने भारत में कमर्शियल सर्विस के लिए एक बड़ा हर्डल पार कर लिया है. 2022 से Starlink लगातार भारत में ऑपरेशन के लिए लाइसेंस लेने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हो रही थी. लेकिन, बाकी लाइसेंस मिल जाने के बाद अब केवल इसको IN-SPACe से फाइनल अप्रूवल चाहिए. आइए आपको Starlink की प्राइसिंग और बाकी डिटेल्स बताते हैं. Starlink इंटरनेट कैसे काम करता है? Starlink का इंटरनेट रेगुलर ब्रॉडबैंड से अलग है, जो केबल्स और मोबाइल टावर्स पर डिपेंड करता है. Starlink Low Earth Orbit (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क पर काम करता है. ये सैटेलाइट्स इंटरनेट सिग्नल्स को डायरेक्टली यूजर टर्मिनल्स जैसे घरों और ऑफिसे, तक डिश इंस्टॉलेशन के जरिए भेजते हैं, यहां तक कि रिमोट इलाकों में भी.LEO सैटेलाइट्स धरती के ज़्यादा करीब (लगभग 550 किमी) ...

Army Mes Vacancy 2025 Out (Soon): आर्मी एमईएस 41822 पदों पर नोटिफिकेशन, मोबाइल से ऐसे करे आवेदन?

 


Army Mes Vacancy 2025 Out: आर्मी एमईएस नोटिफिकेशन 2025 का राह देख रहे सभी कंडीडेट के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, क्योकि इतने लम्बे इंतजार के बाद अब इस भर्ती का आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार अपने मोबाइल से ही आवेदन कर सकते है। आर्मी मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (MES) भर्ती हेतु 2023 से ही 41822 पद रिक्त पड़े है, इसके बाद भी अभी तक इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हो सका है, किन्तु अब इन्ही पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है, जिसके लिए देश के सभी राज्य के 10वीं 12वीं पास अभ्यर्थी अपने पात्रता अनुसार फॉर्म को फील कर सकते है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ दी गई है।

Army Mes Vacancy 2025 

आर्मी एमईएस का नोटिफिकेशन काफी समय पहले ही जारी किया गया था। लेकिन इतना समय समाप्त होने के बाद भी डिपार्टमेंट में कार्यरत अधिकारियो के लापरवाही के वजह से अभी तक इस भर्ती हेतु आवेदन पूर्ण नहीं हो सकता है, लेकिन अब आवेदन शुरू होने का समय आ चूका है, जल्द ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू किया जायेगा, आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के दौरान सभी कंडीडेट अपने पात्रता मापदंड को समझे हुए इस भर्ती के लिए आवेदन पूर्ण कर सकेंगे, आर्मी एमईएस वेकन्सी 2025 का आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगा, कौन कौन से कंडीडेट आवेदन कर सकेंगे, सैलरी, सिलेक्शन प्रोसेस, इस भर्ती से जुडी उन सभी लेटेस्ट अपडेट की जानकारी दी गई है, जिसके बारे में सभी अभ्यर्थी यहाँ जान सकते है। चलिए बिना समय गवाए शुरू करते है।

Army Mes Bharti 2025 -Overview

लेखArmy Mes Vacancy 2025 Out
वेकन्सी नामArmy Mes
कुल पद41822
नोटिफिकेशन डेटमार्च अप्रैल
आवेदन तिथिमार्च अप्रैल
आवेदन मोडऑनलाइन
ईयर2025
वेबसाइटmes.gov.in

READ ALSO-

इन स्टेप के मदद से अपना आवेदन पूर्ण कर सकते है।

  • Step.1 आर्मी एमईएस की वेबसाइट mes.gov.in पर आये।
  • Step.2 रिक्रूटमेंट वाले सेक्शन में अप्लाई लिंक पर क्लिक करे।
  • Step.3 न्यू रजिस्ट्रेशन करने के लिए ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • Step.4 रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जायेगा।

Step.to Login-

  • लॉगिन करने हेतु रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड दर्ज करे।
  • फॉर्म भरने की डिटेल्स आ जाएगी, पर्सनल, एजुकेशनल, आदि डिटेल्स भरे।
  • पासवर्ड साइज फोटो सिग्नेचर अपलोड करे।
  • केटेगरी वाइज पेमेंट पूरा करने, फाइनल सबमिट करे।
  • अंत में फाइनल प्रिंट लेना न भूले,

Army Mes Vacancy 2025 Out FAQ’S

Q.1 आर्मी एमईएस नोटिफिकेशन कब आएगा ?

Ans- मार्च अप्रैल महीने में आने की सम्भावना है।

Q.2 Army Mes हेतु कितने पद रिक्त है 2025 ?

Ans- 2025 में कुल 41822 पद रिक्त पड़े है।

Q.3 Army Mes वेकन्सी आवेदन कैसे करे ? 

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।

अप्लाई लिंक mes.gov.in
KVKClick Here
ऑफिसियल वेबसाइट mes.gov.in

Comments

Popular posts from this blog

“क्या आप भी एक ताकतवर मर्द की तरह अपना स्टैमिना और आंतरिक क्षमता बढ़ा कर दमदार प्रदर्शन करना चाहते है? अगर हाँ तोह आगे पढ़े।