फिसली जबान खड़ा हुआ नया राजनीतिक बवाल! अलका लांबा ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार, BJP ने कसा तंज

 

Sun, 25 May 2025 3:30:25

पहलगाम अटैक के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाकिस्तान और आतंकवादियों को एक ऐसा करारा सबक दिया गया जिसे वे लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे। इस ऑपरेशन को लेकर विपक्षी कांग्रेस लगातार सरकार से सवाल पूछ रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता अलका लांबा की जुबान फिसलने से नया राजनीतिक विवाद जन्म ले गया है। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हुए अलका लांबा ने गलती से इसे ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ कह दिया, जिससे भाजपा हमलावर हो गई। इसके बाद अलका लांबा ने जोरदार पलटवार किया।

अलका लांबा ने जुबान फिसलने पर कहा, “मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिन गंभीर मुद्दों को मैंने उठाया, उन्हें BJP के नेताओं ने न केवल ध्यान से सुना, बल्कि हर शब्द को नोट भी किया। मैं इसका आभार व्यक्त करती हूं। अगर मेरी जुबान से ऑपरेशन सिंदूर की जगह कुछ और निकल गया, तो भाजपा ने उसी गलती को मुद्दा बनाकर सच्चे सवालों से ध्यान भटकाने और मुझे निशाना बनाने का मौका पाया।” उन्होंने आगे कहा, “लेकिन जनता जानती है कि असली मुद्दे क्या हैं।”
अलका लांबा का सटीक पलटवार

अलका लांबा ने इस विवाद पर जवाब देते हुए कहा, “क्या बीजेपी उन नेताओं की तरफ से माफी मांगेगी जिन्होंने बहादुर सेना अफसर कर्नल सेफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिए? क्या वे उन नेताओं को पार्टी से निकालेंगे जिन्होंने शहीदों के परिवारों और महिलाओं का अपमान किया? क्या ऐसे नेताओं को जेल भेजा जाएगा?” इसके अलावा उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाने और सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग भी की।
भाजपा का हमलावर रुख

अलका लांबा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे जानबूझकर की गई शरारत और मानसिकता की गलती बताया। उन्होंने कहा, “यह कोई सामान्य गलती नहीं, बल्कि कांग्रेस की सेना को कमजोर करने की रणनीति है। खरगे जी, मंजूनाथ, चन्नी और अब अलका लांबा—सबने मिलकर ऐसा किया। क्या अब ऑपरेशन ब्लू स्टार भी कांग्रेस का हथियार बन गया?”

Comments

Popular posts from this blog

“क्या आप भी एक ताकतवर मर्द की तरह अपना स्टैमिना और आंतरिक क्षमता बढ़ा कर दमदार प्रदर्शन करना चाहते है? अगर हाँ तोह आगे पढ़े।

Airport Ground Staff Vacancy in indian airports

Gorkha rifles Recruitment 2024