एसआईटी ने ज्योति से राजस्थान में आकर पाकिस्तान बॉर्डर पर की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी ली है।

 

एसआईटी ने ज्योति से राजस्थान में आकर पाकिस्तान बॉर्डर पर की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी ली है।
आरोप है कि पाकिस्तान के लिए यूट्यूबर ज्योति ने राजस्थान के भी बहुत चक्कर काटे थे। ज्योति ने राजस्थान में परिसंपत्ति और थार में विदेशी मुद्रा सीमा का भी भुगतान किया था। ज्योति पर आरोप है कि उसने भारत की खुफिया जानकारी अपने जासूसों को भेजी थी।
एसआईटी ने ज्योति से थार के बार्डर के इलाके में जाने का मकसद पूछा है। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के वीडियो से भी जुड़े सवाल किए है। साथ ही वह राजस्थान कि किन-किन इलाकों में गई और कितने दिनों तक कहां पर रुकी। पाकिस्तान को राजस्थान के क्या इनपूट भेजे है। ऐसे कई सवाल पूछे है। ज्योति पर देश के कई संवेदनशील जगह के साथ-साथ बाड़मेर में पाकिस्तान सीमा से सटे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मुनाबाव रेलवे स्टेशन का वीडियो बनाने और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है।

आज आरोपी ज्योति काापुलिस रिमांड खत्म हो रहा है। पुलिस ने ज्योति के तीन मोबाइल फोन एक लैपटॉप फोरेंसिक जांच के लिए मधुबन करनाल भेजी थी। मोबाइल डिटेल में ज्योति की दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में कार्यरत दानिश और पीआईओ बातचीत के सबूत मिले हैं। परंतु लैपटॉप में कोई खास डाटा नहीं मिला है। अदालत ने 22 मई को सात दिन के रिमांड पर लिया था। लेकिन चार दिन का पुलिस रिमांड बढ़ा दिया गया था। जिसके बाद आज ज्योति को हिसार कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

“क्या आप भी एक ताकतवर मर्द की तरह अपना स्टैमिना और आंतरिक क्षमता बढ़ा कर दमदार प्रदर्शन करना चाहते है? अगर हाँ तोह आगे पढ़े।

Airport Ground Staff Vacancy in indian airports

Gorkha rifles Recruitment 2024