‘व्हाट द हेल’…रूस ने यूक्रेन पर की एयरस्ट्राइक, आग बबूला हुए डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन को कहा क्रेजी
Trump warns Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश के दावे के बाद रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर दनादन मिसाइलें दागी है और इसके लिए 367 ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. यह अभी तक की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक मानी जा रही है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन की इस कार्रवाई को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गये हैं और कहा कि पुतिन की इस कार्रवाई से मैं खुश नहीं हूं. लोग मारे जा रहे हैं. मैं उन्हें काफी दिनों से जानता हूं. हमारे अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन अब वे रॉकेट्स दाग रहे हैं. मुझे यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है. वह क्रेजी आदमी है. यह ठीक नहीं है.”
ट्रंप बोले पुतिन लोगों को मार रहे हैं
न्यू जर्सी में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि ‘पुतिन बहुत सारे लोगों को मार रहे हैं. मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं.’ ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की से पहले बात की थी और 30 दिन के सीजफायर का प्रस्ताव रखा. हालांकि, रूस ने इस पर सकारात्मक जवाब नहीं दिया. रूस के इस हमले के बाद यूरोपियन देशों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है. यूके के विदेश मंत्री डेविड लैमी और यूरोपीय यूनियन की राजदूत कटारिना मथेर्नोवा ने रूस के हमलों की निंदा की और तत्काल सीजफायर की मांग की.
Comments
Post a Comment