Starlink को मिला लाइसेंस, जल्द भारत में शुरू होगी सर्विस, लेकिन कीमत पहले ही लीक!

Image
  07-Jun-2025 लंबे समय से Elon Musk की Starlink भारत में एंट्री की कोशिश कर रही थी. अब Reuters की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink को भारत के टेलीकॉम मंत्री से लाइसेंस मिल गया है. इससे Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ऑफर करने की इजाजत मिल गई है.यानी, Starlink ने भारत में कमर्शियल सर्विस के लिए एक बड़ा हर्डल पार कर लिया है. 2022 से Starlink लगातार भारत में ऑपरेशन के लिए लाइसेंस लेने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हो रही थी. लेकिन, बाकी लाइसेंस मिल जाने के बाद अब केवल इसको IN-SPACe से फाइनल अप्रूवल चाहिए. आइए आपको Starlink की प्राइसिंग और बाकी डिटेल्स बताते हैं. Starlink इंटरनेट कैसे काम करता है? Starlink का इंटरनेट रेगुलर ब्रॉडबैंड से अलग है, जो केबल्स और मोबाइल टावर्स पर डिपेंड करता है. Starlink Low Earth Orbit (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क पर काम करता है. ये सैटेलाइट्स इंटरनेट सिग्नल्स को डायरेक्टली यूजर टर्मिनल्स जैसे घरों और ऑफिसे, तक डिश इंस्टॉलेशन के जरिए भेजते हैं, यहां तक कि रिमोट इलाकों में भी.LEO सैटेलाइट्स धरती के ज़्यादा करीब (लगभग 550 किमी) ...

रुपए में नहीं देखी होगी ऐसी उड़ान, अमेरिका का टूटा घमंड, चीन भी हुआ हैरान

 

May 26, 2025 | 12:39 PM

शुक्रवार के बाद सोमवार को भी रुपए में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. खास बात तो ये है कि रुपए में डॉलर के मुकाबले में 90 पैसे से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. शुक्रवार को रुपए में 50 पैसे से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी. वहीं दूसरी ओर डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है.

लगातार दूसरे दिन रुपए में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. खास बात तो ये है कि रुपए की ऐसी उड़ान देखकर अमेरिकी डॉलर का घमंड चूर चूर हो गया है. वहीं दूसरी ओर चीन की करेंसी युआन भी हैरान है. रुपए में तेजी ऐसे समय पर देखने को मिल रही है. जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिका में रहने वाले विदेशी नागरिकों की ओर से अपने देश में भेजे जा रहे पैसे पर 5 फीसदी का टैक्स लगा दिया है. इस टैक्स की वजह से भारत को 2 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है. वहीं दूसरी ओर चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड टॉक लगातार चल रही है. जानकारों का मानना है कि रुपए में तेजी की असल वजह आरबीआई की ओर से देश की सरकार को दिया गया 1.70 लाख करोड़ रुपए का डिविडेंड है. जिसकी वजह से रुपए में लगातार दूसरे दिन भी रॉकेट जैसी रफ्तार देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर डॉलर के मुकाबले में रुपए में कितनी तेजी आई है.

रुपए में लगातार दूसरे दिन तेजी

सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी करेंसी इंडेक्स में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे बढ़कर 85.05 पर पहुंच गया. खास बात तो ये है कि रुपए में ये लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है. जिसकी वजह से रुपए में अब तक 90 पैसे से ज्यादा तेजी देखने को मिल चुकी है. फॉरेन करेंसी ट्रेडर्स ने कहा कि विदेशी फंडों के प्रवाह और आरबीआई द्वारा वित्त वर्ष 2025 के लिए सरकार को रिकॉर्ड लाभांश देने की घोषणा ने भी स्थानीय मुद्रा को मजबूती दी. इसके अलावा, विश्लेषकों के अनुसार, बाजार सहभागियों को अप्रैल के औद्योगिक और विनिर्माण उत्पादन के आंकड़ों के साथ-साथ इस सप्ताह निर्धारित पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि के आंकड़ों का भी इंतजार रहेगा, जिससे देश की आर्थिक गतिविधियों के बारे में गहन जानकारी मिलने की संभावना है.


डॉलर इंडेक्स में गिरावट

इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.67 पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.32 प्रतिशत बढ़कर 64.99 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. घरेलू इक्विटी बाजार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 630.68 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 82,351.76 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 187 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 25,040.15 पर पहुंच गया. एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 1,794.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी नवीनतम साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 16 मई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.888 अरब डॉलर घटकर 685.729 अरब डॉलर रह गया.

Comments

Popular posts from this blog

“क्या आप भी एक ताकतवर मर्द की तरह अपना स्टैमिना और आंतरिक क्षमता बढ़ा कर दमदार प्रदर्शन करना चाहते है? अगर हाँ तोह आगे पढ़े।