Starlink को मिला लाइसेंस, जल्द भारत में शुरू होगी सर्विस, लेकिन कीमत पहले ही लीक!

Image
  07-Jun-2025 लंबे समय से Elon Musk की Starlink भारत में एंट्री की कोशिश कर रही थी. अब Reuters की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink को भारत के टेलीकॉम मंत्री से लाइसेंस मिल गया है. इससे Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ऑफर करने की इजाजत मिल गई है.यानी, Starlink ने भारत में कमर्शियल सर्विस के लिए एक बड़ा हर्डल पार कर लिया है. 2022 से Starlink लगातार भारत में ऑपरेशन के लिए लाइसेंस लेने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हो रही थी. लेकिन, बाकी लाइसेंस मिल जाने के बाद अब केवल इसको IN-SPACe से फाइनल अप्रूवल चाहिए. आइए आपको Starlink की प्राइसिंग और बाकी डिटेल्स बताते हैं. Starlink इंटरनेट कैसे काम करता है? Starlink का इंटरनेट रेगुलर ब्रॉडबैंड से अलग है, जो केबल्स और मोबाइल टावर्स पर डिपेंड करता है. Starlink Low Earth Orbit (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क पर काम करता है. ये सैटेलाइट्स इंटरनेट सिग्नल्स को डायरेक्टली यूजर टर्मिनल्स जैसे घरों और ऑफिसे, तक डिश इंस्टॉलेशन के जरिए भेजते हैं, यहां तक कि रिमोट इलाकों में भी.LEO सैटेलाइट्स धरती के ज़्यादा करीब (लगभग 550 किमी) ...

13,000 रुपए में Oppo का सबसे धांसू 5G स्मार्टफोन, मिल रहे भोकाल मचा देने वाले फीचर्स

 

June 6, 2025 -10:52 AM

Oppo Mobile Phone: ओप्पो ने अपना कम कीमत वाला धाकड़ 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन में 1.5 इंच की डिस्प्ले और 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें 30 मेगापिक्सल का कैमरा और डेपथ सेंसर दिया गया है. आइये जानते हैं इन नये फीचर्स के बारे में…

बता दें पिछले हफ्ते हाल ही में ओप्पो ने अपना Oppo A55s 5G लाँच करने की घोषणा की थी. और अब हाल ही में उसको लांच कर दिया है. इसमें Oppo A55 5G के सभी फीचर्स और डिजाइन काफी अट्रैक्टिव हैं इसे जनवरी 2021 में लॉन्च करने की बात कही गयी थी. लेकिन अभी से लांच कर दिया गया है. Oppo A55s में 6.5 इंच का डिस्प्ले और 5000mh की दमदार बैटरी दी गई है. इसमें 30 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा भी दिया गया है. आइये जानते हैं…


ओप्पो A5s 5G की कीमत और फीचर्स

अगर बात करें इसके स्टोरेज तो बता दे इसमें सिर्फ 6 रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले ओप्पो A55s को 13,123 रुपए और इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 8GB रैम +128GB स्टोरेज डिवाइस खरीदने के लिए इन्हे तीन रंगों में उपलब्ध कराया गया है.

Oppo A55s 5G की कीमत इसमें 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है. जिसमें 1 टियर ड्रॉप नोच है. वही स्क्रीन में 720×160 पिक्सेल का एचडी प्लस रेजोल्यूशन 60 hz सैंपललिंग रेट और 480 निट्स ब्राइटनेस प्रोड्यूस कराती है. इस डिवाइस में पावर बटन और फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ इंटीग्रेटेड है.


इस फोन में 700 चिपसेट 3GB 8GB रैम के साथ Oppo A55s 5G मौजूद है. ये इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट प्रदान करता है.


इसमें Android 11OS और Color OS 11.1 पर बूट है.और यह 5000 एमएएच की बैटरी को सपोर्ट करता है. इसमें 10W वाट चार्जिंग दी गई है.


सेल्फी के लिए इस फोन में ओप्पो 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसमें 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेपथ सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा दिया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

“क्या आप भी एक ताकतवर मर्द की तरह अपना स्टैमिना और आंतरिक क्षमता बढ़ा कर दमदार प्रदर्शन करना चाहते है? अगर हाँ तोह आगे पढ़े।