24GB RAM, 7050mAh बैटरी के साथ REDMAGIC 10S Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत

 

June 7, 2025
REDMAGIC 10S Pro Price: Nubia ने ग्लोबल मार्केट में आपने एक और नए पावरफुल स्मार्टफोन REDMAGIC 10S Pro को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन पर हमें 24GB तक RAM और साथ ही 7050mAh बैटरी देखने को मिल जाता है। चलिए REDMAGIC 10S Pro Specification साथ ही इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त करते है। 

Nubia ने ग्लोबल मार्केट में आपने नए गेमिंग स्मार्टफोन REDMAGIC 10S Pro को लॉन्च कर दिया है। यह एक फ्लैगशिप प्राइस सेगमेंट का स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ जबरदस्त कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी पैक भी देखने को मिल जाता है।

REDMAGIC 10S Pro Price की बात करें, तो इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 699 डॉलर है, जो कि INR यानि भारतीय रुपए के अनुसार ₹60,025 के करीब होता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 24GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ग्लोबल मार्केट में 999 डॉलर है, जो कि भारतीय रुपए (INR) के अनुसार ₹95,790 के करीब होता है। भारत में इसके लॉन्च के बारे में अभी कोई भी जानकारी शेयर नहीं हुआ है। 

REDMAGIC 10S Pro Display 

Nubia के इस REDMAGIC 10S Pro Smartphone पर हमें सिर्फ पावरफुल प्रोसेसर ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी बढ़ा सा डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन भी देखने को मिलता है। तो यदि REDMAGIC 10S Pro Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.85″ का Q9+ OLED Display दिया गया है। यह बढ़ा सा OLED Display 144Hz तक Refresh Rate को सपोर्ट भी करता है।

 

REDMAGIC 10S Pro Specifications 



REDMAGIC 10S Pro के बैक और फ्रंट पर फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। तो अब यदि REDMAGIC 10S Pro Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

REDMAGIC 10S Pro Battery 
REDMAGIC 10S Pro के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी दमदार बैटरी पैक भी देखने को मिलता है। तो यदि REDMAGIC 10S Pro Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 7050mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जो 80W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। 

REDMAGIC 10S Pro स्मार्टफोन पर हमें काफी पावरफुल Performance और काफी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस भी देखने को मिल जाता है। तो यदि REDMAGIC 10S Pro Processor की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर दिया गया है। जो 24GB तक फिजिकल RAM और साथ ही 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है। 

REDMAGIC 10S Pro Camera 



REDMAGIC 10S Pro के बैक और फ्रंट पर फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। तो अब यदि REDMAGIC 10S Pro Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

REDMAGIC 10S Pro Battery 

REDMAGIC 10S Pro के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी दमदार बैटरी पैक भी देखने को मिलता है। तो यदि REDMAGIC 10S Pro Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 7050mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जो 80W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। 

Comments

Popular posts from this blog

“क्या आप भी एक ताकतवर मर्द की तरह अपना स्टैमिना और आंतरिक क्षमता बढ़ा कर दमदार प्रदर्शन करना चाहते है? अगर हाँ तोह आगे पढ़े।

Airport Ground Staff Vacancy in indian airports

Gorkha rifles Recruitment 2024