अपराध करता रहा वसीम अहमद, बदनाम होते रहे हिन्दू; पंडित और ठाकुर के साथ खुद को बताता था जाट व गुर्जर... नोएडा पुलिस ने फर्जी पत्रकार को दबोचा
आगे की पूछताछ मे पता चला कि वसीम अहमद ने 6 माह पहले नोएडा के सेक्टर-81 में ठगी का ऑफिस खोला था। वह बेरोजगार युवाओं को Samsung, Oppo, Vivo, Haier, LG जैसी कंपनियों में नौकरी दिलानें का झाँसा दिया करता था। अपने प्रचार के लिए उसने TODAY Jobs Noida नाम का यूट्यूब चैनल भी खोल रखा था । कई राज्यों के लोग उसके पास सेक्टर-81 आते थे। वह इन बेराजगारों से रजिस्ट्रेशन व फाइल चार्ज के रुप में पैसे ऐंठता था। बाद मे उनका फर्जी इंटरव्यू लेकर जाली नियुक्त पत्र दे दिया करता था।
यह फर्जी नियुक्ति पत्र ले कर पीड़ित जब Samsung, Oppo, Vivo, Haier, LG आदि कंपनियों में जाते थे वो वहाँ उनकी कोई डिटेल नहीं मिलती थी। जब पीड़ित आरोपित को कॉल करते थे तो नंबर बंद आता था। ऑफिस आ कर जब पीड़ित पैसे वापस माँगते थे तो कभी उनको बहाना कर के वापस लौटा दिया जाता था तो कभी पत्रकार बता कर धमकाया जाता था। एग्रीमेंट न होने की वजह से पीड़ित कोई कानूनी एक्शन नहीं ले पाते थे। उसके द्वारा शिकार पीड़ितों की संख्या अब तक 150 के आसपास बताई जा रही है।
पुलिस की जाँच मे यह भी निकल कर आया है कि वसीम अहमद साल 2024 में भी धोखाधड़ी के केस मे सेक्टर-49 पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है। फिलहाल के तौर पर वसीम नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र मे आने वाले गाँव हल्द्वानी मे रह रहा था। 36 वर्षीय वसीम कुल 12वीं तक पढ़ा है। सुदर्शन न्यूज के पास fir कॉपी मौजूद है।
Comments
Post a Comment