अपने एक्स के होने वाले बच्चे के लिए आलिया भट्ट ने भेजा स्पेशल गिफ्ट, लोगों को पसंद आई ये बात
- Get link
- X
- Other Apps
Jun 04, 2025 - 05:29 PM
कियारा आडवाणी अपनी गर्भावस्था के दौरान चमक रही हैं और यात्रा के हर पल का आनंद ले रही हैं। हाल ही में कियारा ने Met Gala के रेड कार्पेट पर अपना बेबी बंप पूरे गर्व के साथ फ्लॉन्ट किया था। अब जल्द मां बनने जा रही एक्ट्रेस को एक स्पेशल तोहफा मिला है। इसे देने वाला कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट है जिसका कियारा ने शुक्रिया अदा किया।
कियारा ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर डिजाइनर गौरव गुप्ता के मेटैलिक ब्रेस्टप्लेट और ड्रामेटिक व्हाइट ट्रेन के साथ ब्लैक गाउन में गर्व से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सबको चौंका दिया था। उनके इस रूप को दुनिया भर के प्रशंसकों से प्रशंसा और प्यार मिला। सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं आलिया भट्ट ने Mom-to-be कियारा को एक खास तौहफा भेजा है। ऐसे में कियारा ने अपनी स्टोरी में आलिया को इस खास तौहफे के लिए धन्यवाद भी भेजा है।
आलिया के सस्टेनेबल क्लोदिंग ब्रांड से मिले न्यूबॉर्न के कपड़ों की एक तस्वीर साझा करते हुए कियारा ने लिखा- “Thanks mama @aliabhatt.”। दरअसल कियारा से पहले आलिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा रिश्ते में रह चुके हैं।फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत करने के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे हालांकि अब वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।
Comments
Post a Comment