Starlink को मिला लाइसेंस, जल्द भारत में शुरू होगी सर्विस, लेकिन कीमत पहले ही लीक!

Image
  07-Jun-2025 लंबे समय से Elon Musk की Starlink भारत में एंट्री की कोशिश कर रही थी. अब Reuters की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink को भारत के टेलीकॉम मंत्री से लाइसेंस मिल गया है. इससे Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ऑफर करने की इजाजत मिल गई है.यानी, Starlink ने भारत में कमर्शियल सर्विस के लिए एक बड़ा हर्डल पार कर लिया है. 2022 से Starlink लगातार भारत में ऑपरेशन के लिए लाइसेंस लेने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हो रही थी. लेकिन, बाकी लाइसेंस मिल जाने के बाद अब केवल इसको IN-SPACe से फाइनल अप्रूवल चाहिए. आइए आपको Starlink की प्राइसिंग और बाकी डिटेल्स बताते हैं. Starlink इंटरनेट कैसे काम करता है? Starlink का इंटरनेट रेगुलर ब्रॉडबैंड से अलग है, जो केबल्स और मोबाइल टावर्स पर डिपेंड करता है. Starlink Low Earth Orbit (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क पर काम करता है. ये सैटेलाइट्स इंटरनेट सिग्नल्स को डायरेक्टली यूजर टर्मिनल्स जैसे घरों और ऑफिसे, तक डिश इंस्टॉलेशन के जरिए भेजते हैं, यहां तक कि रिमोट इलाकों में भी.LEO सैटेलाइट्स धरती के ज़्यादा करीब (लगभग 550 किमी) ...

ऑनर मार्केट में अपने नए फोन- Honor X6c को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्च से पहले एक लीक में इसके रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। फोन 50MP के मेन कैमरा और 5300mAh तक की बैटरी के साथ आएगा।


8 June 2025 09:08 AM


हीलियो G81 प्रोसेसर

लीक की मानें, तो ऑनर अपने नए फोन में एआई इरेजर टूल भी ऑफर करने वाला है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 6.61 इंच का TFT LCD पैनल देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। 720 X 1604 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा। फोन IP64 रेटिंग से लैस हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में हीलियो G81 देने वाली है। यह प्रोसेसर 4G कनेक्टिविटी ऑफर करता है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Honor Magic OS 9.0 पर काम करेगा।


5300mAh की बैटरी

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में कंपनी एक QVGA सेंसर देने वाली है। यह डेप्थ सेंसिंग या बेसिक मैक्रो सेंसर हो सकता है। फोन में सेल्फी के लिए आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5100mAh की बैटरी दी जा सकती है। कुछ मार्केट्स में यह फोन 5300mAh की बैटरी के साथ आ सकती है। फोन 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बताते चलें कि फोन को फिलहाल कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया है।

Comments

Popular posts from this blog

“क्या आप भी एक ताकतवर मर्द की तरह अपना स्टैमिना और आंतरिक क्षमता बढ़ा कर दमदार प्रदर्शन करना चाहते है? अगर हाँ तोह आगे पढ़े।