भारत में शुरू हुई हाइड्रोजन इंटरनल कम्बशन इंजन टेस्ट बेड फैसिलिटी, इस कंपनी ने किया निवेश.
यह नई फैसिलिटी न केवल व्यापार के अवसरों का बढ़ावा देगी बल्कि कार्बन न्युट्रिलिटी, डीकार्बोनाइजेशन और सस्टैनिबिलिटी प्राप्त करने के ग्लोबल टारगेट में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी. देश में जल्द ही हाइड्रोजन फ्यूल पर चलने वाली कारें देखने को मिल सकती हैं. क्योंकि होरिबा लिमिटेड की ग्रुप कंपनी होरिबा इंडिया जल्द ही तेजी से उभरते हाइड्रोजन सेक्टर में प्रवेश करने जा रही है. कंपनी ने पुणे के चाकन में अपनी पहली हाइड्रोजन इंटरनल कम्बशन इंजन टेस्ट बेड फैसिलिटी का उद्घाटन किया है. यह नई फैसिलिटी न केवल व्यापार के अवसरों का बढ़ावा देगी बल्कि कार्बन न्युट्रिलिटी, डीकार्बोनाइजेशन और सस्टैनिबिलिटी प्राप्त करने के ग्लोबल टारगेट में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी. होरिबा लिमिटेड, क्योटो स्थित जापानी कंपनी है, जिसका कारोबार एनर्जी एवं पर्यावरण, बायो एवं हेल्थकेयर और मटेरियल एवं सेमीकंडक्टर सहित कई सेक्टर्स में फैला हुआ है. होरिबा इंडिया की चाकन फैसिलिटी 'होरिबा इंडिया टेक्निकल सेंटर (एचआईटीसी)' को 2016 में लगभग 100 करोड़ रुपए के निवेश के साथ लॉन्च किया गया था, जो 10,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. यह अत...